हजारीबाग: हजारीबाग पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट की साजिश को नाकाम करते हुए तीन छात्र अपराधियों को गिरफ्तार किया और पुलिस को गुप्त सूचना या मिली है कि रितेश कुमार यादव और उसका साथी पंकज कुमार मिशन अस्पताल की ओर से खिरगांव होते हुए पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहा है और सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर दिया गया।
इसी के बाद मिशन रोड के आगे मजार के पास वाहन जांच के दौरान बिना नंबर प्लेट की एक्टिवा स्कूटी पर सवार दोनों आरोपी पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगे और इसी बीच छापेमारी दल ने उन्हें दबोच लिया इसके बाद तलाशी में उनके पास से एक देशी पिस्तौल, जिंदा गोली, मोबाइल और स्कूटी बरामद किया गया है।
आरोपियों का अपराध में है इतिहास
पुलिस ने यह सूचना दिया है कि रितेश कुमार यादव पहले भी आर्म्स एक्ट में केरेडारी थाना कांड में गिरफ्तार हो चुके हैं और वही पंकज कुमार पर कई गंभीर मामलों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है जिनमें डकैती, हथियार बंदी और अन्य अपराधी घटनाएं शामिल है।
पुलिस ने कार्यवाही के दौरान एक देशी पिस्तौल, पांच गोलियां, तीन मोबाइल फोन, 50000 रुपए नगद और एक स्कूटी बरामद किया है। उसी के साथ सदर बड़ा बाजार आप में मामला दर्ज करके, आरोपियों से पूछताछ जारी है।