रांची की स्मार्ट सिटी की साइकिल योजना में कचरे का ढेर

0
15

रांची: रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड (RSCCL) द्वारा वर्ष 2019 में शुरू की गई चार्टर्ड साइकिल योजना का उद्देश्य शहर में पर्यावरण के अनुकूल यातायात को बढ़ावा देना था लेकिन मार्च 2025 में योजना का अनुबंध समाप्त होने के बाद से साइकिल स्टैंडों की देखरेख और रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

शहर में लगभग 90 से 100 साइकिल स्टैंड स्थापित किए गए थे लेकिन अब इनकी स्थिति खराब होती जा रही है। रखरखाव के अभाव में कई स्थानों पर साइकिल स्टैंडों के आसपास लोगों ने कचरा फेंकना शुरू कर दिया है, जिससे वे अब कचरे के ढेर में तब्दील हो गए हैं।

कुछ स्टैंडों के पास लोग खुले में पेशाब तक कर देते हैं, जिसके कारण वहां लगातार गंदगी और दुर्गंध बनी रहती है। वहीं, कई साइकिल स्टैंडों पर जंग लगना और बोर्ड फट जाना जैसी समस्याएं भी देखने को मिल रही हैं।

इस पूरे मामले पर स्मार्ट सिटी के जीएम राकेश ने बताया कि मार्च में योजना का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है, जिसके चलते रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया जा पा रहा है लेकिन अनुबंध के विस्तार की प्रक्रिया चल रही है। जैसे ही नया कॉन्ट्रैक्ट फाइनल होगा, सभी साइकिल स्टैंड फिर से सुचारू रूप से काम करने लगेंगे और उनके मेंटेनेंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जल्द ही अगर सफाई और मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ तो यह योजना जो कभी शहर की ‘ग्रीन मूवमेंट’ की पहचान थी, अब वही कबाड़ की पहचान हो जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here