झारखंड: झारखंड में अगले 3 महीने तक के लिए सभी राशन कार्ड धारी को अमूल्य लाभ प्राप्त होगा। झारखंड राज्य के 60 लाख से अधिक राशन कार्ड धारी को अप्रैल में और जून महीने के लिए प्रति परिवार नमक और चीनी मुफ्त देने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत लाभुकों को काफी राहत मिलेगी जिससे गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को अधिक राहत मिलेगा।
इस योजना के तहत खाद आपूर्ति ने विभाग में कार्य शुरू कर दी है।इस योजना को लागू करने के लिए खाद एवं सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के विभाग ने नमक और चीनी की खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी है। झारखंड राज्य के विभाग द्वारा खाद एवं नागरिक आपूर्ति नगर निगम लिमिटेड को इसकी जानकारी सौंप दी गई है। निगम ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिहाई यानी अप्रैल से जून के लिए आवश्यक वस्तुओं की खरीद की प्रक्रिया में तेज वृत्ति ले आई है।
कितने की होगी खरीद
विभाग से जानकारी के अनुसार माना जा रहा है कि इस योजना के तहत कुल 27000 क्विंटल चीनी और 195000 क्विंटल आयोडाइज्ड फ्री फ्लो नमक की खरीद की जाएगी और यह वितरण राज्य के सभी जिलों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा।
गरीबों को मिलेगी सहायता
झारखंड सरकार के इस पहल से गरीबों को काफी फायदा होगा और जरूरतमंदों के लिए काफी राहत भरे कदम के रूप में यह योजना देखा जा रहा है।

































