सरायकेला: सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र में गुरुवार 24 जुलाई को एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। इस हादसे के वजह से की वजह से लाखों रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया। मौके पर आज इतनी तेज थी कि देखते-देखते पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई और अग्निशमन टीम जल्द पहुंचकर मशक्कत के बाद आग पर काबू किया।
आग लगने से मची दहशत
गुरुवार 24 जुलाई को सुबह के समय जब बाजार में कपड़े की दुकान में आग लगी तो अचानक दुकान से धुएं और आज की लपटे उठती देख आसपास के लोग दहशत में आ गए और चंद मिनट में ही आग में विकराल रूप धर लिया जिस दुकान में रखा सारा माल जलकर राख हो गया। उसे बाजार के आसपास की दुकानो के दुकानदारों ने भी आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन आग पर कोई काबू नहीं कर पाया।
अग्निशमन टीम पहुंचकर की आग पर काबू
आग लगने की सूचना मिलते ही आधुनिक पावर कंपनी की अग्निशमन टीम मौके पर पहुंची और कई घंटे की मदद के बाद इस आग पर काबू कराया। दमकल गर्मियों की तत्परता से आग आसपास की दुकानों तक फैलने से बची और एक बड़ी त्रासदी चल गई वरना आसपास की दुकानदारों को भी अधिक चोट पहुंचता।
जांच में जुटी पुलिस
दुकानदार विपिन प्रसाद गुप्ता ने मौके के बारे में यह बताया कि आज में उनकी पूरी दुकान का सामान जलकर नष्ट हो गया और उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ साथी उन्होंने यह स्पष्ट रूप से कहा कि यह कारण सामने नहीं आ पाया कि आज शॉर्ट सर्किट से लगी है या किसी अन्य कारण की वजह से। ए पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर चुकी है।
विपिन कुमार गुप्ता ने बताया कि यह उनके लिए काफी दर्दनाक घटना है क्योंकि यह उनका एकमात्र वेबसाइट था और दुकान को फिर से खड़ा करना उनके लिए काफी चुनौती पूर्ण होगा इसलिए फिलहाल में प्रशासन से मुआवजे और सहायता की उम्मीद कर रहे हैं।