झारखंड: झारखंड के शराब घोटाले मामले में फंसे निलंबित आईएएस अधिकारी अमित प्रकाश की जमानत पर बुधवार 23 जुलाई को रांची स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो की विशेष अदालत में सुनवाई की गई जिसमें अदालत ने इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो को केस डायरी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही अगली सुनवाई की तारीख 2 अगस्त को भी निर्धारित कर दिया गया है।
एंटी करप्शन ब्यूरो कोर्ट में बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान जज ने साफ शब्दों में यह स्पष्ट कर दिया कि जब तक केस डायरी कोर्ट के सामने नहीं रखी जाती है तब तक कोई जमानत नहीं की जाएगी। कोर्ट ने एंटी एंटी करप्शन ब्यूरो के वकील से पूछताछ किया जिसमें प्रगति रिपोर्ट और साक्षी से संबंधित जानकारी अभी तक क्यों नहीं तय की गई है क्या सवाल किया और अब अदालत इस पर निर्देश दिया है कि अगली सुनवाई से पहले इसके डायरी को प्रस्तुत कर दिया जाए।
IAS पर गंभीर आरोप
झारखंड में सामने आए शराब घोटाले मामले में आईएएस अधिकारी सामने आने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने उन्हें गिरफ्तार किया जिसके बाद उन्हें न्याय खिलाफत में भेजा गया और फिर राज्य सरकार ने उन्हें निलंबित भी कर दिया है। इसी आरोप में अमित प्रकाश के कार्यकाल के दौरान शराब ठेकों में बड़े पैमाने पर अनियमिताएं हुई जिससे झारखंड को करोड रुपए का नुकसान हुआ है।
































