रांची: सोमवार 1 सितंबर को रिम्स प्रबंधन तथा ECHS के क्षेत्रीय निदेशक और जॉइंट डायरेक्टर (मेडिकल) के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया गया। इस समझौते के अंतर्गत रिम्स के कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा लाभ उपलब्ध कराए जाएंगे।
कौन थे मौजूद?
समझौते के मौके पर ECHS की ओर से कर्नल सिद्धार्थ मुखर्जी और लेफ्टिनेंट कर्नल तेजस ए मौजूद थे। वहीं रिम्स की ओर से निदेशक प्रो डॉ राज कुमार, चिकित्सा अधीक्षक प्रो डॉ हिरेंद्र बिरुआ, अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी और उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन शामिल रहे।