बॉलीवुड के मशहूर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ अब 1 साल की हो चुकी है जिनका बर्थडे 8 सितंबर को मनाया जाता है और वह 2024 में जन्म ली थी। उनके पहले बर्थडे को काफी खास अंदाज में मनाया गया जिसमें एक्ट्रेस दीपिका ने इंस्टाग्राम पर इसकी झलक भी फैंस के तक साझा किया और सिलेबस और फैन दोनों ने काफी प्यार दिया है।
दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक चॉकलेट केक की तस्वीर शेयर करते हुए केक सफेद स्टैंड पर रखा हुआ था जिसके बीचो-बीच सुनहरी मोमबत्ती जल रही थी और तस्वीर में सांप दिख रहा था कि केक का एक टुकड़ा पहले ही काटा जा चुका है को शेयर किया। अब चारों ओर पेस्टल रंग के फूल सजाए गए थे और काफी खूबसूरत माहौल था जिसमें दीपिका ने कैप्शन में लिखा था “माय लव लैंग्वेज? अपनी बेटी के पहले जन्मदिन के लिए केक बना रही हूं”।
दुआ का नाम का मतलब और उनकी खासियत
रणवीर और दीपिका ने 2018 में शादी की थी और 2024 में उन्होंने बेटी को जन्म देकर दुआ पादुकोण सिंह नाम रखा जिस नाम के पीछे की भावनाओं को साझा करते हुए दोनों लोगों ने मिलकर यह बताया की दुआ का मतलब है प्रार्थना क्योंकि वह हमारी दुआओं का जवाब है और पिछली दिवाली पर कपल ने अपनी बेटी को दुनिया से आधिकारिक तौर पर मिलवाया था।
दीपिका के इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स ने ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद और प्यार भेजो और यह प्यारी फैमिली मोमेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी चल रही है।