धुर्वा डैम में गिरा कार, डूबे तीन पुलिसकर्मी व चौथा लापता

0
75

रांची: नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित धुर्वा डैम में शनिवार की सुबह तीन पुलिसकर्मियों का शव बरामद हुआ है। मृतकों की पहचान जमशेदपुर के प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज (पीडीजे) के दो बॉडीगार्ड उपेंद्र कुमार सिंह व रॉबिन कुजूर और एक सरकारी चालक के रूप में हुई है। हालांकि, चालक की पहचान अभी तक पूरी तरह से सामने नहीं आई है। पुलिस ने घटनास्थल से दो हथियार और दुर्घटनाग्रस्त एक कार भी बरामद किया है।

बताया गया कि देर रात अनियंत्रित होकर कार धुर्वा डैम में गिर गई, जिसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नगड़ी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शवों को डैम से निकलवाया। फिलहाल, पुलिस घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने और डूबे हुए चौथे व्यक्ति की खोजबीन में लगी हुई है। स्थानीय गोताखोरों की मदद ली जा रही है, ताकि लापता व्यक्ति का पता लगाया जा सके। पुलिस यह जांच में जुटी है कि तीनों पुलिसकर्मी किस वजह से डैम में थे और यह कैसे घटना घटी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here