झारखंड: झारखंड की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा होने जा रहा है जिस पर विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी जी ने एंटी करप्शन ब्यूरो के दफ्तर में लगे ताले और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की गायब होने का मामला पर मुख्यमंत्री को सीधा निशाना बनाया और सोशल मीडिया पर लिखा कि समाचारों से यह पता चला कि एसीबी के हम कमरे में दो-दो ताले लगाने पड़ गए हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बीती रात वहां से बहुत सी महत्वपूर्ण फाइलें और कंप्यूटर की हार्ड डिस्क निकाल कर ले जाने की खबर सामने आ रही थी और अब इस घटना पूर्ण रूप से इसकी सबूत को नष्ट करने का साजिश है।
FIR और जांच का किया मांग
बाबूलाल मरांडी जी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से यह कहा है कि इस विभाग में आपके ही अधीन है और इससे पहले की षड्यंत्रकारी लोग अपनी करतूत में आपको भी लपेट ली तो यह भला नहीं होगा और बेहतर या होगा कि इसकी FIR दर्ज करा कर तुरंत से जांच करवानी चाहिए। बाबूलाल बरनी जी ने यह चेतावनी दिया कि अगर अब इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो आप और भी गहरे होते जाएंगे जो अच्छा नहीं होगा।
नाक के नीचे से हो रहा खेल
बाबूलाल मरांडी ने पांच कसते हुए अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर यह लिखा की देर से ही सही लेकिन अब आपको भी समझ आ गया होगा कि आपका ही नाक के नीचे किस तरह से एक्सटॉर्शन और लूट का गंदा खेल खेला जा रहा है और षड्यंत्रकारी लोग आपको नए सिरे से विवादों में गिरने का प्रयास कर रहे हैं।
इसी के साथ उन्होंने मुख्यमंत्री को पुरानी चेतावनियों की याद दिलाते हुए कहा कि समय रहते इसकी कार्रवाई करवा देनी चाहिए वरना यह लोग अपने मकसद में सफल हो जाएंगे और मुख्यमंत्री से दोषियों को बेनकाब कर सख्त दंड देने का भी मांग किया।
































