रांची: दुर्गा पूजा से लेकर छठ महापर्व तक शहर को साफ-सुथरा और आकर्षक बनाए रखने को लेकर बुधवार को नगर निगम सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता प्रशासक सुशांत गौरव ने की, जिसमें अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक रविन्द्र सिंह, पदाधिकारी, एजेंसी प्रतिनिधि, सुपरवाइजर और सफाई शाखा के कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान प्रशासक ने स्पष्ट किया कि त्योहारों में स्वच्छता को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और निगम की पहली प्राथमिकता लोगों को स्वच्छ वातावरण और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है। बैठक में निर्णय लिया गया कि नागरिकों की शिकायतों का तुरंत निपटारा किया जाएगा तथा वार्ड और एजेंसी सुपरवाइजरों को जिम्मेदारी के साथ काम करना होगा।
15 सितम्बर से गीले और सूखे कचरे का अलग-अलग निस्तारण अनिवार्य होगा, नियम तोड़ने वालों पर पाँच हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा और बार-बार उल्लंघन करने वालों की दुकान या प्रतिष्ठान को सील कर लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए KPI प्रणाली लागू होगी, जिसके तहत अच्छा प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों और सुपरवाइजरों को सम्मानित किया जाएगा जबकि लापरवाहों पर सख्त कार्रवाई होगी।
दुर्गा पूजा से छठ तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा जिसमें पूजा पंडालों के मार्ग और तालाबों की सफाई, नालों की सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, फॉगिंग और डॉग कैचिंग अभियान शामिल होंगे। इसके अलावा छठ से पहले तालाबों की मशीनों से गहन सफाई भी की जाएगी। प्रशासक गौरव ने कहा कि त्योहारों में लाखों लोग बाहर निकलते हैं, ऐसे में नगर निगम की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। निगम का लक्ष्य है कि हर नागरिक को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिले और इस बार रांची त्योहारों के अवसर पर और भी सुंदर और साफ-सुथरा दिखाई दे।