झारखंड: आदिवासी एकता फुटबॉल मंच के तत्वाधान में सरना रत्न दादा वीरेंद्र भगत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 के आयोजन को लेकर वीर बुधू भगत भवन अरगोड़ा में बैठक की गई। इसमें अरगोड़ा, हरमू, डीबाडीह, कडरू के युवा खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी शामिल हुए। इसकी अध्यक्षता विद्यासागर केरकेट्टा ने किया। टूर्नामेंट का आयोजन हरमू मैदान में किया जाएगा। इसमें देश-विदेश के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। यह टूर्नामेंट 16 से 23 दिसंबर तक होगा। इसमें 16 टीमें भाग लेंगी।
प्रथम पुरस्कार को मिलेंगे तीन लाख
फुटबॉल टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार विजेता टीम को 3 लाख रूपए, द्वितीय पुरस्कार 2 लाख तृतीय व चतुर्थ पुरस्कार के रूप में 35-35 हजार दिया जाएगा। मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज जैसे अन्य पुरस्कार रखे गए हैं। टूर्नामेंट एंट्री (नामांकन) जारी है, जिसकी अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2025 रखी गई है।
नामांकन शुल्क 25 हजार रखा गया है। मौके पर मुख्य संयोजक विशाल तिग्गा, राजू तिग्गा, झरी लिंडा, सुशांत तिर्की सहित दिनेश कच्छप, सुधीर उरांव, रवि तिग्गा, प्रदीप तिर्की, चिराग, कृष्णा तिग्गा, देवचरण कच्छप, दीपक तिग्गा, बिल्ला लोहरा, राजेश कुजूर, संजय कुजूर समेत अन्य शामिल है।
































