रांची बनेगा एथलेटिक्स हब, SAAF की तैयारी शुरू

0
30

राँची: राँची एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन का केंद्र बनने जा रही है। 4th SAAF Senior Athletics Championships 2025 का आयोजन 24 से 26 अक्टूबर तक बिरसा मुण्डा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में प्रस्तावित है। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में दक्षिण एशियाई देशों भारत, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान और अफगानिस्तान के शीर्ष एथलीट भाग लेंगे।

आयोजन को लेकर जिला प्रशासन एवं खेल विभाग की तैयारियाँ जोरों पर हैं। आज राँची के उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने स्टेडियम परिसर पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशक शेखर जमुआर, वरीय पुलिस अधीक्षक राँची राकेश रंजन, एडीएम राजेश्वर नाथ आलोक, एसडीओ उत्कर्ष कुमार, सिविल सर्जन, नगर निगम, विद्युत, स्वास्थ्य, परिवहन और भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे। आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here