झारखंड की टीम ने जीता नेशनल फुटबॉल का खिताब

0
26

झारखंड: 69वीं राष्ट्रीय स्कूली फुटबॉल प्रतियोगिता (एसजीएफआई) में झारखंड ने राष्ट्रीय चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। मध्य प्रदेश के उमरिया में आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में झारखंड ने पंजाब को रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में 6-5 से हराया।

पूरी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अनुशासन, रणनीति, तालमेल और जज्बे का अद्भुत प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता 1 से 6 दिसंबर 2025 तक अमर शहीद स्टेडियम, उमरिया में आयोजित हुई।

इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे शैलेश बेहरा, जिन्हें पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल के लिए बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से सम्मानित किया गया।

टीम के कोच इमरान खान और मैनेजर जितेंद्र कच्छप के मार्गदर्शन में टीम ने राज्य का गौरव बढ़ाया।

राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग ने जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि फुटबॉल झारखंड का सबसे लोकप्रिय खेल है। झारखंड के माध्यम से खिलाड़ियों को जो मंच मिल रहा है, उसका परिणाम राष्ट्रीय स्तर पर दिख रहा है।

इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, परियोजना निदेशक शशि रंजन, प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग तथा राज्य खेल कोषांग के सभी सदस्यों ने टीम को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here