बिग बॉस 19 की नॉमिनेशन पर हिना खान उठा रही सवाल

0
25

“बिग बॉस 19” में रोमांच और ड्रामा अपने चरम पर है, लेकिन हाल ही में हुई नॉमिनेशन प्रक्रिया को लेकर अभिनेत्री हिना खान ने सवाल खड़े किए हैं। बिग बॉस 11 की पूर्व प्रतियोगी हिना खान ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस प्रक्रिया की पारदर्शिता पर संदेह जताया है। हिना खान ने अपने ट्वीट में लिखा- “अगर तय नामांकन का कोई एक चेहरा होता तो ऐसा होता। सबसे पहले बॉक्स खोलने वाले का चुनाव सब कुछ तय करता है और क्या बॉक्स नंबर चुनने के बाद तस्वीरों में बदलाव हो रहा था? हमें क्या पता। जनता जानना चाहती है। दुखद है कि शो ने अपना आकर्षण खो दिया है”

आखिर क्या हुआ नॉमिनेशन टास्क में

बिग बॉस 19 के नॉमिनेशन टास्क की शुरुआत कुनिका द्वारा गौरव के नाम से हुई. फिर गौरव ने नेहल को, नेहल ने अमाल को बचाया। इसके बाद अमाल ने शहबाज को बचाया, शहबाज ने प्रणीत को नॉमिनेट किया। प्रणीत ने अभिषेक को बचाया, अभिषेक ने बसीर को नॉमिनेट किया और अंत में बसीर ने गौरव को नॉमिनेट किया। इस प्रक्रिया के बाद नेहल, बसीर, गौरव और प्रणीत को नॉमिनेट कर घर से बाहर होने के लिए चुना गया। हिना खान ने इसी प्रक्रिया में हेराफेरी की संभावना पर सवाल उठाए हैं, जिससे दर्शकों के बीच भी बहस छिड़ गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here