कुछ घंटो के लिए हेमंत को मिली राहत, चाचा के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने 3 महीने बाद आये जेल से बाहर

0
273

झारखंड के पूर्व मख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिली कुछ पल की राहत लगभग 3 महीने बाद आज हेमंत सोरेन को खुली हवा में साँस लेने का मौका मिला है। झारखंड हाईकोर्ट से अनुमति मिलने के बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन आज सोमवार को अपने चाचा के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव नेमरा के लिए रवाना हो गये.
इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. बीते दिनों अदालत ने उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होने की इजाजत दी थी. श्राद्धकर्म के बाद उन्हें फिर से वापस बिरसा मुंडा जेल लाया जाएगा.

बता दें कि कुछ दिन पहले हेमंत सोरेन के चाचा और शिबू सोरेन के भाई राजाराम सोरेन का निधन हो गया था. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. रांची स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन के बाद हेमंत सोरेन ने ईडी की विशेष अदालत से 13 दिन की अंतरिम जमानत मांगी थी. लेकिन अदालत ने उनके फैसले को खारिज दिया. इसके बाद हेमंत सोरेन ने पीएमएलए कोर्ट के फैसले को झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। कोर्ट ने उन्हें अपने चाचा के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 4 घंटे का समय दिया है। इस 4 घंटे के दौरान हेमंत सोरेन को मीडिया से बात करने की अनुमति नहीं है औइर चार घंटे बाद हेमंत सोरेन को वापस बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में ले जाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here