यूपी के इस गांव में बिना इजाज़त जाने पर हो सकती है बर्बादी

    0
    84

    उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला के बरसाना थाना क्षेत्र का “हथिया” गांव आजकल बड़े ही सुर्खियों में है जहां बिना पुलिस के इजाज़त के घुसना भारी समस्या हो सकता है। इस गांव के बाहर एक चेतावनी बोर्ड लगा हुआ है जो साफ तौर पर कहता है – “बिना अनुमति प्रवेश किया तो हो सकते है कंगाल”।

     

    गांव या ठगी का अड्डा

    पुलिस कर्मियों के अनुसार यह गांव सिर्फ उत्तर प्रदेश का नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक ठगी केंद्र बन चुका है जहां के लोग बहुत ही शातिर तरीके से लोगों को ठगते है। पीतल की ईट को सोने की ईट बताना ही यहां ठगी का सबसे आम तरीका है , अफवाह यह रहता है कि यह सोने की ईट उन्हें ज़मीन के अंदर से मिली है। इसी के साथ वह ग्राहक को छोटे से सोने के टुकड़े को दिखाकर उनमें भरोसा बनाते है उसके बाद पीतल के ईट को बेच देते है।

     

    अनेक राज्यों के पुलिसो को होती है परेशानी

    इस ठगी को ठप करने हेतु हरियाणा , पंजाब , बंगाल , एमपी और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के पुलिस ने करवाई कि है लेकिन धंधा ठप नहीं हो सका जिसके कारण अंत में उन्होंने चेतावनी बोर्ड लगाने का फैसला लिया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here