ईरान इजरायल : इसराइल से दो सप्ताह चली जंग के दौरान ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई गुप्त बंकर में रहे। माना जा रहा है कि इसराइली हमलों और संभावित हत्या की आशंका के चलते उन्होंने खुद को एक अज्ञात स्थान पर सीमित कर लिया। इस दौरान शीर्ष सरकारी अधिकारियों तक की उनसे कोई सीधी बातचीत नहीं हो पाई।
क्या डगमगाएगी सत्ता की नींव?
जंग के बाद भले ही अमेरिका और क़तर की मध्यस्थता से युद्धविराम हुआ हो, लेकिन ख़ामेनेई की सत्ता पर पकड़ को लेकर सवाल उठने लगे हैं। अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कथित तौर पर इसराइल को उन्हें न मारने की सलाह दी थी, जबकि इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इस संभावना से इनकार नहीं किया।































