आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक और हृदयविदारक सड़क हादसा हुआ है। यहां कुरनूल जिले में 41 यात्रियों से भरी बस में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 20 यात्री जिंदा जल गए जबकि 21 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया।
अबतक 11 शवों की पहचान हो सकी है। बाकी के पहचान की कोशिश की जा रही है लेकिन शव इतनी बुरी तरह जल चुके हैं कि पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। बस में सवार यात्रियों में अधिकतर लोग हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच काम करने वाले प्रवासी बताए जा रहे हैं।
कुरनूल बस हादसे पर कुरनूल जिला कलेक्टर डॉ. ए. सिरी ने बताया, “यह दुर्घटना सुबह 3 से 3:10 बजे के बीच हुई जब बस एक बाइक से टकरा गई, जिससे ईंधन रिसाव हुआ और आग लग गई। 41 यात्रियों में से 21 को सुरक्षित बचा लिया गया है। शेष 20 में से 11 के शवों की अब तक पहचान हो चुकी है।
पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया है और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतक के परिजनों व घायलों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। पीएम ने लिखा कि आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में हुई एक दुर्घटना में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुखी हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50,000 रुपये मुआवजा दिया जायेगा।

































