क्रिकेट: अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। हालांकि वह टेस्ट क्रिकेट और 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलते नजर आयेंगे।
टी20 से संन्यास ऑस्ट्रेलिया के लिए एक युग के अंत जैसा है। उन्होंने इस फॉर्मेट में टीम को कई यादगार पल दिए, खासकर 2021 में विश्व कप जीता कर। अब टेस्ट और वनडे क्रिकेट में उनकी भूमिका और भी अहम हो जाएगी।
टेस्ट क्रिकेट और वर्ल्ड कप पर किया जाएगा फोकस
मिचेल स्टार्क ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए हर टी20 मैच के हर मिनट का आनंद लिया है, खासकर 2021 का वर्ल्ड कप एक यादगार पल था, जिसमें हमने शानदार जीत हासिल की थी।
इसमें जीत हासिल करने का कारण शानहार ग्रुप था। कहा कि अब जब भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज, एशेज और 2027 वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट सामने हैं, तो यह सही समय है कि मैं खुद को तरोताजा रखूं और नए गेंदबाजों को मौका मिले।
मिच में गेंदबाजी से मैच का रुख पलटने की काबिलियत : जॉर्ज बेली
ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा कि मिच को उनकी टी20 उपलब्धियों पर गर्व होना चाहिए। वो 2021 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का अहम हिस्सा थे और अपनी गेंदबाजी से मैच का रुख पलटने की काबिलियत रखते थे। यह राहत की बात है कि वो टेस्ट और वनडे क्रिकेट में अभी भी हमारे साथ बने रहेंगे।
मिचेल की टी20 करियर पर देखे एक नजर
- टी20 डेब्यू : सितंबर 2012 (पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में)
- कुल टी20 मैच : 65
- कुल विकेट : 79
- औसत : 23.81
- इकॉनमी रेट : 7.74
- सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : 4 विकेट एक पारी में
- टी20 वर्ल्ड कप : 5 (2016 को छोड़कर सभी खेले)
- 2021 टी20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत में निभाए अहम भूमिका
स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ स्पिनर एडम जाम्पा हैं, जिनके नाम 103 मैचों में 103 विकेट दर्ज हैं।
आने वाली टी20 सीरीज और की जाने वाली बदलाव
अक्टूबर में न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा हो चुकी है। इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। कैमरन ग्रीन को आराम दिया गया है। जबकि नाथन एलिस निजी कारणों से बाहर हैं। वहीं, मैथ्यू शॉर्ट और मिच ओवेन चोट से उबरकर टीम में वापसी कर ली है। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस की भी टीम में दोबारा एंट्री हुई है।