अमित मिश्रा ने क्रिकेट को किया अलविदा

0
44

क्रिकेट: भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने गुरुवार 4 सितंबर को पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने का घोषणा किया और लगभग 25 साल लंबे करियर में उन्होंने भारतीय क्रिकेट को कई यादगार पल दिए हैं। अमित मिश्रा ने कहा कि क्रिकेट ने उन्हें अनगिनत अनुभव और यादें दी है और अब रेस खेल से अलग-अलग भूमिकाओं में जुड़े रहेंगे।

अमित मिश्रा ने 2003 में टेस्ट विकेट में डेब्यू किया था जिसमें शुरुआती दिनों में उन्हें बैकअप स्पिनर माना जाता था लेकिन उन्होंने हर बार अपने प्रदर्शन से खुद को साबित किया और टेस्ट में उनकी गूगल और टर्न लेती गेंद में कई बड़े बल्लेबाज को परेशान कर दिया था और इसी के बाद वह वनडे और T20 में सीमित अवसर मिलने के बावजूद असरदार प्रदर्शन दिखा चुके हैं।

आईपीएल में हुई थी खास पहचान

IPL में अमित मिश्रा के प्रदर्शन ने उन्हें बाकी गेंदबाजों से काफी अलग बनाया और लीग में तीन हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज रह चुके हैं। वह दिल्ली डेयरडेविल्स, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं और कई बार माचो में जीत दिलवाए हैं। उनके इन्हीं रिकॉर्ड आज युवा खिलाड़ियों के लिए काफी प्रेरणादायक है।

भावुक होकर लिए विदाई

संन्यास की घोषणा करते ही अमित मिश्रा ने बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट संघ, सपोर्ट स्टाफ, टीममेट्स और फैंस को धन्यवाद करते हुए कहा कि यह 25 साल मेरे जीवन के लिए काफी यादगार था और क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है जिसे मैं हमेशा आभारी रहूंगा और मैं कभी क्रिकेट का साथ नहीं छोडूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here