इस्तीफा के बाद देश छोड़ भागे प्रधानमंत्री, नेपाल में भारी तनाव का माहौल

0
27

कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली के इस्तीफे और देश छोड़ने के बाद मंगलवार रात आर्मी ने देश की बागडोर अपने हाथों में ले ली है। इस बीच खबर आ रही है कि केपी ओली नेपाल छोड़कर दुबई चले गए हैं। काठमांडू एयरपोर्ट की एक नेपाली एयर होस्टेस ने यह दावा किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने प्रदर्शनकारियों के गुस्से को और भड़का दिया है।

सेना ने किया देश छोड़कर भागने में मदद

कहा जा रहा है कि ओली ने देश छोड़ने के लिए सेना की मदद ली है। यह भी दावा किया जा रहा है कि मेडिकल ट्रीटमेंट का बहाना बनाकर उन्हें दुबई भेजा गया। उनके लिए हिमालया एयरलाइंस का एक प्राइवेट जेट स्टैंडबाय पर रखा गया था। इस दौरान ललितपुर के भैसेपाटी इलाके में सेना का हेलीकॉप्टर उडते देखा गया, जिससे इन अटकलों को और ज्यादा बल मिल गया।

फिलहाल नेपाल के प्रशासनिक केंद्र सिंह दरबार परिसर के बाहर का माहौल शांत है। यहां भारी संख्या में सेना के जवान तैनात हैं। सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है। कुछ गिने-चुने लोग सड़कों पर देखे जा रहे हैं। नेपाली मीडिया आउटलेट कांतिपुर टीवी के मुख्यालय से धुएं का गुबार उठ रहा है, जिसे कल काठमांडू में विरोध प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के बाद आग लगा दी गई थी।

चारों ओर सिर्फ हिंसा ही हिंसा

गौरतलब है कि कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ काफी दिनों से विरोध-प्रदर्शन चल रहा था। इस बीच सरकार ने सोशल मीडिया बैन कर दिया, जिससे प्रदर्शनकारी और उग्र हो गए। प्रदर्शनकारियों ने ओली के निजी आवास से लेकर राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट तक को आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं उन लोगों ने वित्त मंत्री को सड़कों पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। आंदोलनकारियों ने तीन अन्य पूर्व प्रधानमंत्रियों के घरों पर भी हमला किया है। शेर बहादुर देउबा, झालानाथ खनाल और पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ के आवासों को आग के हवाले कर दिया गया।

नेपाल के पूर्व पीएम झलनाथ खनाल को भी बुरी तरह से पीटने के बाद उनके घर में आग लगा दी गई, जिससे उनकी पत्नी रवि लक्ष्मी चित्रकार बुरी तरह झुलस गई और उनकी मौत हो गई। अब तक की झड़पों में कम से कम 22 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 400 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here