ईरान इजरायल : ईरान की संसद ने संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी एजेंसी IAEA (इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी) के साथ सहयोग निलंबित करने वाला विधेयक पारित कर दिया है। यह फैसला इसराइल और अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए हमलों की प्रतिक्रिया में लिया गया है।
तनाव में और बढ़ोतरी संभव
इस फैसले से ईरान और IAEA के बीच रिश्ते और तनावपूर्ण हो सकते हैं। ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर निगरानी की प्रक्रिया अब अधिक जटिल और सीमित हो सकती है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ना तय है।
ख़ामेनेई का दावा—’जीते हम’
ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने कहा है कि इसराइल के साथ संघर्ष में ईरान की जीत हुई है। लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि IAEA से दूरी बनाकर ईरान खुद को वैश्विक दबाव और अलगाव की ओर धकेल सकता है।































