बोकारो में आयोजित भाजपा चास दक्षिण मंडल के बूथ स्तर कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा नेता प्रतिपक्ष अमर बाऊरी सम्मलित हुवे एवं धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढुलू महतो के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने की अपील की। कहा कि यह लड़ाई दो विचार धारा की लड़ाई है। एक विचार धारा जो अपने परिवार अपने वंश को आगे बढ़ाने के लिए देश को लूटने में लगी है। वहीं दूसरी विचार धारा वाले प्रधानमंत्री देश को आगे बढ़ने में दिन रात लगे हुए है।
वहीं बाघमारा विधायक और धनबाद से बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने जनसभा को सम्बोधित किया और कहा कि मैं तीन बार बाघमारा से विधायक रहा मैंने अपने अपने क्षेत्र में कई विकास कार्य किये उसी प्रकार मैं वादा करता हूँ कि मैं अपने लोकसभा क्षेत्र में भी विकास करूंगी। इंडिया अलायंस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष स्वार्थ के लिए राजनीती करते है। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विकसित करने के लिए राजनीती करते है। इसलिए फिर से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। उनके द्वारा लिए गए संकल्प 400 के पार वाले आंकड़े को पूरा करना है।