झारखंड में 15 अगस्त तक दिखेगा झमाझम बारिश का असर

0
187

झारखंड: झारखंड में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है जिसमें मौसम विभाग ने राज्य में आगामी 5 दिनों तक बारिश की संभावना बने रहने का निर्देश दिया है। 13 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र और सक्रिय हो जाएगा जिससे 12, 13 और 14 अगस्त को राज्य के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश होगी और स्वतंत्रता दिवस के दिन यानी 15 अगस्त को बादल छाए रहेगा और दोपहर में बारिश की संभावना है।

तेज हवा एवं वज्रपात का जारी किया गया अलर्ट

मौसम विभाग ने यह बताया कि 11 अगस्त को राज्य के कई इलाकों में तेज हवा के साथ वज्रपात हो सकता है। उसी के साथ 12 अगस्त को लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा और पश्चिम सिंहभूम में भारी बारिश भी हो सकती है। 13 अगस्त को दुमका, जामताड़ा, धनबाद, सरायकेला खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम और सिमडेगा में काफी भारी बारिश होगी जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

रांची एवं पूर्वी सिंहभूम में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी

मौसम विभाग ने झारखंड के कई इलाकों में औसत से काफी अधिक बारिश होने का रिपोर्ट दर्ज किया जिसमें 1 जून 2025 से अब तक रांची में 1042.1 मिमी बारिश हो चुकी है बताया और सामान्य वर्षापात 619.3 मिमी है। इसी के बाद यह पता चला कि रांची में अब तक 68 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है और सिंहभूम में 1263 मिमी बारिश दर्ज कर दी गई है जो सामान्य 694.4 मिनी से 94 प्रतिशत अधिक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here