भारत: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत पहुंच गए हैं। उनका विमान शाम को पालम एयरपोर्ट पर उतरा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें गले लगाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह पुतिन का पहला भारत दौरा है। उनके सम्मान में पीएम मोदी आज शाम एक प्राइवेट डिनर की मेजबानी करेंगे।
दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर चर्चा होने की संभावना है, जिनमें S-400 मिसाइल सिस्टम खरीद भी शामिल है। यह यात्रा भारत-रूस रणनीतिक संबंधों के 25 वर्ष पूरे होने के मौके पर हो रही है।




























