UTT में दिखा पंजाब व बंगाल के खिलाड़ियों का जलवा

0
14

खेल:हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में चल रही पांचवीं UTT नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप के तीसरे दिन पंजाब के ट्रिजल वोहरा और पश्चिम बंगाल की श्रेयश्री चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-13 बालक और बालिका वर्ग के खिताब अपने नाम किए।

ट्रिजल ने फाइनल में तमिलनाडु के एम. अश्वजीत को 3-0 से हराकर खिताब जीत लिया। सेमीफाइनल में वे दिल्ली के हार्दिक कुमार के खिलाफ दो गेम से पीछे थे, लेकिन शानदार वापसी कर जीत दर्ज की और फाइनल में बेहतरीन लय में नजर आए।

वहीं, श्रेयश्री ने फाइनल में अपनी ही राज्य की खिलाड़ी तिताश चटर्जी को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराया। पांच गेम तक चले इस रोमांचक मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने शानदार रैली खेली, लेकिन आखिरी क्षणों में श्रेयश्री ने शांत रहते हुए जीत हासिल की।

अंडर-11 में राजदीप और देबन्ना का जलवा

  • पश्चिम बंगाल के राजदीप विश्वास और देबन्ना अरी ने अंडर-11 वर्ग में अपने-अपने खिताब जीते।
  • राजदीप ने फाइनल में पंजाब के सत्विक शर्मा को 3-0 से हराया। पूरे टूर्नामेंट में उनका खेल बेहद संतुलित और दमदार रहा।
  • देबन्ना ने महाराष्ट्र की आद्या बहेती को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। तीसरा गेम हारने के बाद भी उन्होंने मैच पर पकड़ बनाए रखी।

मुख्य परिणाम:

यूथ बॉयज U-13

फाइनल: ट्रिजल वोहरा (पंजाब) ने एम. अश्वजीत (तमिलनाडु) को 11-8, 11-9, 11-8 से हराया।

सेमीफाइनल

ट्रिजल ने हार्दिक कुमार (दिल्ली) को 3-2 से हराया।

अश्वजीत ने लक्ष्या कुमार (यूपी) को 3-1 से हराया।

यूथ गर्ल्स U-13

फाइनल: श्रेयश्री चक्रवर्ती (WB) ने तिताश चटर्जी (WB) को 8-11, 11-9, 8-11, 11-8, 11-9 से हराया।

सेमीफाइनल अपडेट

  • तिताश ने पूजा अंबाती (TN) को 3-0 से हराया।
  • स्रेयश्री ने अक्षिता महतो (WB) को 3-0 से हराया।

यूथ बॉयज U-11

फाइनल: राजदीप विश्वास (WB) ने सत्विक शर्मा (पंजाब) को 11-8, 11-5, 11-5 से हराया।

यूथ गर्ल्स U-11

फाइनल: देबन्ना अरी (WB) ने आद्या बहेती (महाराष्ट्र) को 11-7, 11-9, 6-11, 11-8 से हराया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here