भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी और काराकाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह नए विवाद में फंस गई हैं। उन पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई बिक्रमगंज के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) सह निर्वाची पदाधिकारी प्रभात कुमार की लिखित शिकायत पर की गई है। ज्योति सिंह के अलावा उनके माता-पिता, भाई, बहन सहित कुल 18 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
जानें आखिर क्या है पूरा मामला
दरअसल, प्रशासनिक टीम ने 11 नवंबर की रात करीब 12 बजकर 25 मिनट पर डेहरी रोड स्थित विंध्यवासिनी होटल की जांच की थी। इस दौरान पाया गया कि ज्योति सिंह के साथ चुनाव प्रचार में शामिल कुछ बाहरी लोग होटल में ठहरे थे। जबकि, चुनाव प्रचार 9 नवंबर को ही समाप्त हो गया था। शिकायत में यह भी उल्लेख है कि जांच के दौरान ज्योति सिंह ने अधिकारियों के काम में सहयोग नहीं किया और जांच में बाधा उत्पन्न की।
ज्योति सिंह ने लगाया परेशान करने का आरोप
ज्योति सिंह ने छापेमारी के बाद अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक रूप से परेशान करने की साजिश है। ज्योति सिंह ने यह भी आरो लगाया कि बिना महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में छापेमारी की गई और जबरन महिलाओं के कमरे में घुसा गया।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसडीएम ने धनगाई मतदान केंद्र परिसर में मीडिया से बात की और सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है जिसमें हालांकि, चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक, मतदान केंद्र से 100 मीटर के दायरे में मीडिया इंटरव्यू या प्रेस बाइट देना प्रतिबंधित है।
































