न्यूजीलैंड ने वनडे में विंडीज़ को 3-0 से हराया

0
40

खेल: हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम ने वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज 36.2 ओवर में 161 रनों पर ऑलआउट हो गई जिसमें रोस्टन चेज ने 51 गेंदों में 38 रन, जॉन कैंपबेल ने 24 गेंदों मे 26 रन और निचेल क्रम में खैरी पिएरे ने 34 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए जिसमें कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा।

न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 4 विकेट, जैकब डफी और कप्तान मिचेल सैंटनर ने 2-2 विकेट, काइल जैमीसन और जैकरी फॉल्कस ने 1-1 विकेट लिया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही और 70 रन के कुल स्कोर तक 4 विकेट गिर गए जिसके बाद चैपमैन और माइकल ब्रेसवेल ने पांचवें विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की और टीम को जीत की दहलीज तक लेकर आए।

टॉप स्कोरर रहे चैपमैन ने 63 गेंदों में 64 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं, ब्रेसवेल ने 31 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए जिसके चलते न्यूजीलैंड ने 30.3 ओवर में 6 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली और वेस्टइंडीज के लिए मैथ्यू फोर्ड और जेडन सील्स ने 2-2 विकेट, वहीं रोस्टन चेज-शमर स्प्रिंगर ने 1-1 विकेट लिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here