LPG gas: भरी महंगाई के बीच के बहुत ही राहत की खबर मिली है , 1 जुलाई यानी आज से देशभर के कारोबारियों एवं होटल व रेस्टोरेंट संचालकों के लिए बेहद खुशखबरी की बात है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में गिरावट लाया है। 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में लगभग 60 रुपए तक की कमी की गई है। वहीं, घरेलू 14.2 किलो वाले गैस सिलेंडर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
अलग अलग शहरों के दाम :
1. दिल्ली में 19 किलो वाले गैस सिलेंडर 1732.50 रुपए से घटकर 1665 रुपए हो गए है।
2. मुंबई में 1674.50 रुपए वाले अब 1616 रुपए में उपलब्ध होगी।
3. कोलकाता में 1826 रुपए वाले गैस सिलेंडर 1769 रुपए में मिलेगी।
4. चेन्नई में 1881 रुपए से घटकर अब 1823.50 रुपए हो गया है।
दाम गिरने से किनका फायदा ?
कॉमर्स गैस सिलेंडर के दाम में गिरावट से खास तौर पर होटल, रेस्टोरेंट, फूड स्टॉल व अन्य व्यापारिक उपयोगकर्ताओं को सबसे ज्यादा फायदा है। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई गिरावट नहीं आई है पर यह उम्मीद जताई जा रही है कि अभी आने वाले कुछ महीनों में इसकी भी कटौती कर दी जाएगी।
इस कटौती को उपभोक्ताओं की मांग और बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी का असर माना जा रहा है ।































