दिवाली पर ट्रंप ने मोदी को दी शुभकामनाएं

0
24

भारत: दिवाली के मौके पर भारत और अमेरिका के रिश्तों में एक बार फिर गर्मजोशी देखने को मिली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और दिवाली की शुभकामनाएं दीं।

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि राष्ट्रपति ट्रंप, आपके फोन कॉल और दिवाली की शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। रोशनी के इस पर्व पर, हमारे दो महान लोकतंत्र दुनिया को आशा की किरण दिखाते रहें। पीएम ने कहा कि आतंकवाद के हर रूप के खिलाफ हमें मिलकर खड़ा रहना होगा।

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मनाई दिवाली

इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया और भारतीय समुदाय को विशेष शुभकामनाएं दीं। समारोह के दौरान ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से हुई बातचीत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मैंने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की।

रूस से तेल न खरीदने की बात को दोहराई गई

ट्रंप ने कहा कि हमारी बातचीत बहुत सकारात्मक रही। हमने व्यापार सहित कई मुद्दों पर चर्चा की जिसमें उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं और भविष्य में और भी सहयोग बढ़ेगा। ट्रंप ने एक बार फिर कहा कि भारत रूस से बड़े पैमाने पर तेल की खरीद नहीं करेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here