ट्रंप एक बार फिर कर रहे मोदी की तारीफ

0
32

भारत: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने पीएम मोदी को महान व्यक्ति और अच्छा मित्र बताया है। साथ ही जल्द भारत आने की भी बात कही है। ट्रंप अगले साल भारत दौरे पर आ सकते हैं।

दरअसल, व्हाइट हाउस में पत्रकारों ने ट्रंप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व्यापार समझौतों पर सवाल किया। जिस पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में बातचीत अच्छी चल रही है। उन्होंने रूस से तेल खरीदना लगभग बंद कर दिया है।

ट्रंप ने आगे कहा कि वह (पीएम मोदी) मेरे मित्र हैं। हम बात करते हैं और वह चाहते हैं कि मैं भारत आऊं. कहा कि हम इस पर विचार करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी एक महान व्यक्ति हैं और मैं भारत जाऊंगा। अगले साल भारत आने की अपनी योजना के बारे में उन्होंने कहा कि हां, ऐसा हो सकता है।

पहले भी कई बार ट्रंप भारत आने की कर चुके हैं बात

द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप ने पहले पीएम मोदी को भारत आने का आश्वासन दिया था। लेकिन बाद में उन्होंने अपनी योजना में बदलाव कर लिया। वहीं, एक बार फिर ट्रंप ने भारत आने के संकेत दिए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति का बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक वार्ताएं फिर से गति पकड़ रही हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here