रांची: रांची पुलिस ने 8 जुलाई की रात को दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो अलग-अलग एटीएम और डीएम मशीनों के आसपास घूमते पकड़े गए हैं। दोनों युवक बिहार के गया जिला स्थित शेरघाटी के हैं और मोबाइल ओटीपी , फर्जी बैंक खाता, सिम कार्ड और पासबुक के जरिए आम लोगों को ठगते हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को देर रात 9:40 बजे सूचना मिली की एक मोटरसाइकिल (BR02AZ-0258) पर सवाल तो युवक रांची शहर के विभिन्न एटीएम व डीएम के पास गतिविधियों में लगे हैं। इस सूचना के मिलते ही तत्काल छापामारी दल का गठन किया गया और गश्ती दल को अलर्ट किया गया।
भागते हुए पकड़े गए
छापेमारी दल ने जब शहीद चौक पास से जांच शुरू की तब इस दौरान हीरालाल चौक से शहीद चौकी और आ रही मोटरसाइकिल को रोकने के वक्त पुलिस को देखते ही दोनों युवक मोटरसाइकिल छोड़कर भाग में लेकर लेकिन सशस्त्र बल की मदद से दोनों को घेर कर पकड़ लिया गया।
दोनों युवकों की पहचान
1. दीपक कुमार हिमांशु, उम्र 32 वर्ष, पिता उदय यादव, निवासी शेरघाटी, नई बाजार, थाना शेरघाटी, जिला गया बिहार
2. संजीव कुमार, उम्र 28 वर्ष, पिता विजय शर्मा, निवासी शेरघाटी लोहार टोली, थाना शेरघाटी, जिला गया बिहार
OTP से ठगते थे पैसे
पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने बताया कि वे तेजाजी नगर इंदौर मध्य प्रदेश निवासी रूद्र नामक व्यक्ति के साथ साझेदारी में ठगी का नेटवर्क चला रहे हैं और वह ग्रामीणों को बहला फैसला कर उनके नाम से फर्जी बैंक खाता और सिम कार्ड खुलवाते हैं फिर उन खातों को अपने नियंत्रण में लेकर ओटीपी के जरिए ठग लेते हैं। पुलिस ने उनके पास से मोबाइल फोन, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, सिम कार्ड, नगद राशि गिरफ्त किए और पासबुक और अन्य दस्तावेज बरामद किए जो साइबर अपराध में काफी लाभदायक थे।