बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के जो परिणाम सामने आ रहे हैं, उसने इस धारणा को गलत साबित कर दिया है कि भाजपा अपने सहयोगी पार्टी को खत्म कर देती है। भाजपा के साथ चुनाव लड़कर जदयू 82 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है।
जदयू ने ना सिर्फ खुद को जिंदा किया है, बल्कि एनडीए में मजबूत पोजिशन हासिल कर ली है। नीतीश कुमार ने ना सिर्फ खुद को पाचवीं बार साबित किया है, बल्कि भाजपा से अधिक सीटें लाकर खुद को बड़ा भाई साबित कर दिया है।
चुनाव के दौरान यह बहस और चर्चा तेज थी कि अगर एनडीए को बहुमत आती है, तो वह भाजपा को ज्यादा सीटें आयेंगी, तब नीतीश कुमार को साइड कर दिया जायेगा। चुनाव परिणाम के रूझानों ने इस बहस और चर्चा को खत्म कर दिया है और बता दिया है कि इस बार भी नीतीश कुमार या यूं कहें, टाईगर जिंदा है।
































