झारखंड: झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र जल्द ही बुलाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, सत्र का सत्रावसान नहीं किया गया है, जिससे स्पीकर को कभी भी सत्र बुलाने का अधिकार है।चार दिन की कार्यवाही फिर से 18 से 21 अगस्त तक हो सकती है।
क्यों यह सत्र है जरूरी ?
मॉनसून सत्र बुलाना सरकार के लिए अति आवश्यक है, क्योंकि अनुपूरक बजट को सरकार पास नहीं करा सकी है और कोई भी विधायी कार्य नहीं हो सका है।
विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम को किया गया स्थगित
9 से 11 अगस्त तक प्रस्तावित आदिवासी महोत्सव को स्थगित कर दिया गया है। अब विश्व आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को दो-तीन घंटे का सीमित कार्यक्रम होगा, जिसमें कोई रंगारंग कार्यक्रम नहीं होगा।