JSCA में वनडे मैच की तैयारी को लेकर बैठक

0
61

झारखंड: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) स्टेडियम, धुर्वा में आगामी 30 नवंबर 2025 को होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच के सफल आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करना था।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राकेश रंजन, पुलिस अधीक्षक श्री पारस राणा, पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री उत्कर्ष कुमार, JSCA अध्यक्ष श्री अजय नाथ शाहदेव, सचिव श्री सौरभ तिवारी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

उपायुक्त ने कहा कि क्रिकेट मैच के दौरान भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए विधि-व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि दर्शकों और खिलाड़ियों की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्व निर्धारित समय पर सुनिश्चित की जाएं।

श्री भजन्त्री ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन JSCA को हर संभव सहयोग प्रदान करेगा ताकि आयोजन भव्य और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो। JSCA अध्यक्ष श्री शाहदेव ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की समन्वित तैयारियां मैच को सफल और यादगार बनाएंगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here