झारखंड को धोनी के बाद मिल रहा नया सितारा, जाने आखिर कौन

0
110

झारखंड: झारखंड के 21 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर मनीषी ने दिलीप ट्रॉफी 2022 में अपना जलवा दिखाया जिसमें खास तौर पर अभी तक किसी भी भारतीय गेंदबाज के नाम नहीं थे। नॉर्थ जोन की ओर से खेलते हुए उन्होंने इस जून के खिलाफ पहली पारी में छह बल्लेबाजों को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड बना लिया।

बेंगलुरु से खेले जा रहे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ईस्ट जून ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था लेकिन उम्मीद के विपरीत मैच का रुख मनीषी ने बदल दिया उन्होंने आते ही अपनी पहली गेंद पर विकेट लिया और उसके बाद एक-एक करके सुमन खुजवरिया, यश धूल, कन्हैया वड़वान, ओकीब नवी और हर्षित राणा को पवेलियन से बाहर कर दिया।

दुनिया के चुनिंदा गेंदबाजों में लाया अपना नाम

अपने बेहतर प्रदर्शन से श्रीलंका के चमिंडावास, पाकिस्तान के ताबिश खान और इंग्लैंड के ऑन रॉबिंसन व क्रिस राय ने उपलब्धि हासिल किया था और अब उसी जगह पर मनीषी का नाम आ चुका है और यह सूची में शामिल होने वाले पहले भारतीय बने हैं।

जमशेदपुर के रहने वाले मनीषी अब तक सिर्फ 9 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं और बचपन में बल्लेबाज के तौर पर शुरुआत करने के साथ अब वह धीरे-धीरे गेंदबाजी पर उतर रहे हैं और लेफ्ट आर्म स्पिन को अपनाते हुए अपने सपने को पूरा कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में झारखंड में धोनी की तरह अपनी बड़ी पहचान बना रहे हैं।

मनीषी कैसे प्रदर्शन के बाद क्रिकेट विशेषज्ञों का या मानना है कि वह भारतीय क्रिकेट में नई सनसनी बन सकते हैं और दिलीप ट्रॉफी के इस रिकॉर्ड ने न सिर्फ उनका नाम सुर्खियों में लाया बल्कि पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here