झारखंड DGP करेंगे छह अहम समितियां की समीक्षा बैठक

0
66

झारखंड: झारखंड के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता 18 जुलाई 2025 को झारखंड पुलिस मुख्यालय में एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे और इस बैठक का उद्देश्य भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए kr लिए अच्छा विशेषज्ञ समितियां के कार्यों की समीक्षा के लिए किया जाएगा।

 

यह बैठक के द्वारा समितियां की अब तक की प्रगति की समीक्षा की जाएगी जिन्हें गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा देश के लिए आपराधिक कानून के समुचित क्रियान्वयन के लिए गठित किया गया है और इन समितियां का उद्देश्य पुलिस व्यवस्था को आधुनिक पारदर्शी और अधिक जवाब दे ही बनाना रहा।

 

किन समितियां की हो रही है समीक्षा?

डिजिटल इन्वेस्टिगेशन समिति, ट्रेनिंग समिति, फाइनेंशियल समिति, टेक्निकल अपग्रेडेशन समिति, पब्लिक अवेयरनेस समिति एवं लीगल कमेटी के लिए समीक्षा बैठक की जाएगी।

यह बैठक 18 जुलाई 2025 को झारखंड पुलिस मुख्यालय रांची में आयोजित किया जाएगा और सभी संबंधित अधिकारी को इस बैठक में उपस्थित रहना है।

 

यह समीक्षा न केवल बैठक बल्कि समितियां के कार्यों की दिशा को तय किया जाएगा और सुनिश्चित किया जाएगा कि झारखंड पुलिस नई व्यवस्था के अनुरूप तकनीकी, कानूनी और प्रशिक्षण स्तर पर पूरी तरह से सख्त होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here