अमेरिकी हमलों के बाद ईरान का बड़ा कदम

0
78

ईरान-अमेरिका: मैक्सार टेक्नोलॉजीज की सैटेलाइट इमेज में एक बेहद बड़ा खुलासा हुआ है। 30 जून 2025 को मैक्सार टेक्नोलॉजीज की एक ताज़ा सैटेलाइट तस्वीर जारी किया जिसमें ईरान के फॉर्डो परमाणु ठिकानों पर तेज गतिविधियों का संकेत मिला है। उन तस्वीरों में सीधे रूप से भारी निर्माण मशीनों जैसे खुदाई करने की मशीन, क्रेन, बुलडोजर , ट्रक देखने को मिले है। यह वही स्थल था जिसे अमेरिका ने हाल में ही अपने बंकर बेस्टिंग बमों से निशाना बनाया था।

 

29 जून को जब ये तस्वीर देखी गई थी तब यह दिखा था कि जिस इलाके में अमरीक ने निशाना साधा था वहां से नए रास्तों से मशीन अन्दर जा रही थी। यह जगह पहाड़ों के नीचे स्थित है जहां बमबारी के बाद मरम्मत का काम शुरू हुआ था। वहां के प्रवेश द्वार व परिसर के पूर्वी हिस्से में निर्माण प्रतिक्रिया चालू है जो कि अमेरिका व इजरायल के हमलों से क्षतिग्रस्त थी।

 

परमाणु विशेषज्ञों ने जताया चिंता

परमाणु विशेषज्ञ डेविड अलब्राइट ने 28 जून को पहले की ली गई तस्वीरों के बारे में बताया था कि ईरान इस तरह के ठिकानों के सतह को फिर से तैयार कर सकती है और उनका अनुमान था कि गड्ढों को भरने या नई सुरंगों के लिए यह काम किया जा रहा है।

 

इन प्रतिक्रियाओं से यह तो साफ हो गया है कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर किसी भी तरह की बाहरी दबाव में झुकने को तैयार नहीं है जिससे ईरान और अमेरिका के संबंध में और भी तनाव बढ़ता चला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here