त्यौहार में मार्केटिंग के दौरान मोबाइल चोरी से रहे सावधान

    0
    9

    त्योहारों के मौसम में जहां बाजारों में खरीदारी का उत्साह देखने को मिल रहा है, वहीं मोबाइल चोरी और साइबर फ्रॉड की घटनाएँ भी लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में हिनू में रहने वाले एक व्यक्ति का मोबाइल हरमू पुल के पास खरीदारी के दौरान चोरी हो गया। मोबाइल चोरी के कुछ ही समय बाद उनके बैंक खाते से पैसे भी निकाल लिए गए।

    जानकारों का कहना है कि बाजारों में सक्रिय गिरोह अब केवल मोबाइल चोरी तक सीमित नहीं हैं, बल्कि मोबाइल के जरिए बैंक खातों से पैसे ट्रांसफर करने जैसे साइबर अपराध भी अंजाम दे रहे हैं। अतः हमारा आपसे अनुरोध है कि खरीदारी के दौरान अपने मोबाइल फोन पर विशेष ध्यान रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here