9 सितंबर को होगा झारखंड के कलाकारों का महा जुटान

0
172

झारखंड: राज्य स्तरीय कलाकार महा जुटान जो की 9 सितंबर 2025 सुबह 11:00 से S.D.C हॉल पुरुलिया रोड में रखा गया है। उस विषय पर चर्चा के लिए प्रेस क्लब में सभी कलाकारों के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस रखकर झारखंड के कलाकारों को बताया गया कि कलाकारों के लिए एक बड़ा महा जुटान का आयोजन पवन राय एवं सभी कलाकार के द्वारा रखा जा रहा है ।

झारखंड के 24 जिले के कलाकार 9 तारीख को शामिल हो रहे हैं और अपनी भाषा अपनी संस्कृति के विषय पर चर्चा के साथ साथ एकजुट का पहचान और अपनी बातों को सरकार के समक्ष रखने की तैयारी की जा रही है।

इस प्रोग्राम में कलाकारों के लिए हमेशा बढ़-चढ़कर आगे आकर साथ देने वाले गार्जियन स्वरूप पूर्व मंत्री बंधु तिर्की का बहुत बड़ा सहयोग है तो आप सभी कलाकार बंधु हो जाए तैयार कलाकारों की अपनी हक अपनी अधिकार की बात है आप लोग जरूर आए 9 तारीख को पुरलिया रोड S .D.C हॉल में रखा गया है।

कलाकारों की प्रमुख मांगे यह हैं:

1. राज्य में कला संस्कृति आयोग का गठन ।

2. सभी कलाकारों का बीमा सरकार के द्वारा कराया जाए

3. कलाकारों को उनकी योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियों में दो प्रतिशत का आरक्षण का लाभ दिया जाए ।

4. सभी जिला मुख्यालय में कला भवन का स्थापना किया जाए

5. सरकार कलाकारों को सरकारी पहचान पत्र उपलब्ध करवाए

6. राज्य में स्थानीय भाषा के फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए फिल्म सिटी का निर्माण कराया जाए ।

7. पेंशन की अवधि को 60 वर्ष से घटाकर 50 वर्ष किया जाए ।

8. झारखंड के कला संस्कृति विषयों का पढ़ाई पहला वर्ग से ही विद्यार्थियों को उसी भाषा में पढ़ाया जाए ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here