गोविंदा की बिगड़ी तबीयत में परिवार ने मांगी प्राइवेसी

0
36

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता गोविंदा की तबीयत अचानक खराब हो गई है। मंगलवार रात करीब 8 बजे बेहोशी और डिसओरिएंटेशन (असमंजस की स्थिति) की शिकायत के बाद उन्हें जुहू के क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फेमस पैपराजी के अनुसार, इस बात की जानकारी गोविंदा के करीबी मित्र और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने दी है हालांकि, उन्होंने अभिनेता की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी नहीं दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिलहाल गोविंदा डॉक्टरों की टीम की निगरानी में हैं। कई टेस्ट किए गए हैं, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अभिनेता के परिवार वालों ने प्राइवेंसी बनाए रखने की अपील की है।

रिवॉल्वर साफ करते समय मिसफायरिंग में लगी थी गोली

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब गोविंदा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले, करीब एक साल पहले घर पर रिवॉल्वर साफ करते समय गलती से उनको बाएं घुटने में गोली लगी थी।

उस समय उनकी बेटी टीना आहूजा उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गई थीं, जहां ऑपरेशन कर गोली निकाली गई थी। डिस्चार्ज होने के बाद गोविंदा ने अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया था और कहा था कि उनके दुआओं की वजह से वे जल्द ठीक हो गए।

निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रह रहे गोविंदा

हाल के वर्षों में गोविंदा अपनी निजी जिंदगी और पारिवारिक रिश्तों को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। पत्नी सुनीता आहूजा के साथ उनके संबंधों को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर खबरें सामने आती रहती हैं जिसमें हालांकि, हर बार ये बातें महज अफवाह रहती हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here