झारखंड शराब घोटाले में ACB ने किया बड़ा करवाई

0
112

झारखंड: झारखंड शराब घोटाला केस में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई जारी है। झारखंड एसीबी ने इस मामले में छत्तीसगढ़ के छह लोगों को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। ACB ने जिन लोगों को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है, उसमें छत्तीसगढ़ के दुर्ग के रहने वाले अरविंद सिंह, नवीन केडिया, अरुणपति त्रिपाठी, भाटिया वाइंस एंड कंपनी के मालिक भूपेंद्र पाल सिंह भाटिया, रायपुर के विकास अग्रवाल और विलासपुर के राजेंद्र जायसवाल का नाम शामिल हैं।

1-2 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

सभी लोगों को 1 और 2 सितंबर को ACB कार्यालय आकर पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया है। ACB को उम्मीद है कि इस पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते है।

सितंबर 2024 में एजेंसी ने दर्ज की थी पीई

उल्लेखनीय है कि झारखंड शराब घोटाला मामले में ACB ने पिछले वर्ष ही अपनी कार्रवाई शुरू कर दी थी। ACB ने इस मामले में 27 सितंबर 2024 को अपनी प्रारंभिक जांच (PE) शुरू की थी। शराब घोटाला केस में ACB ने जो PE दर्ज की थी, उसकी संख्या 03/2024 है।

जांच में कई अहम साक्ष्य मिले

PE की जांच के दौरान ACB को शराब घोटाला से जुड़े कई अहम साक्ष्य मिले थे। जिसके आधार पर एजेंसी ने विनय चौबे को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वह एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए।

20 मई को प्राथमिकी, 21 को विनय चौबे हुए थे गिरफ्तार

ACB ने शराब घोटाला मामले में 20 मई 2025 को प्राथमिकी दर्ज की थी। जिसका कांड संख्या 9/2025 है। इसके बाद 21 मई को ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के वरीय IAS अधिकारी (फिलहाल निलंबित) विनय चौबे को गिरफ्तार किया था।

इसी दिन उत्पाद विभाग के सीनियर अधिकारी गजेंद्र सिंह की भी गिरफ्तारी हुई। इसके बाद जैसे जैसे जांच आगे बढ़ी, एजेंसी ने कई चर्चित चेहरों को बेनकाब करते हुए गिरफ्तार किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here